Pubg- battleground mobile india


Pubg- battleground mobile india




भारत समेत दुनिया भर में  PUBG गेम खेला जाता है, इस गेम की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. इस गेम का क्रेज लोगों में जबरदस्त है. पिछले साल कुछ चाइनीज गेम्स और ऐप्स भारत में बेन किए गए थे, इनमें पबजी भी सामील था. फिर इस गेम को रिलोनस करने का निर्णय लिया गया था, लोगों को इस बात का इंतजार है कि PUBG गेम कब लांच होगा.  PUBG Mobile India के आधिकारिक Youtube चैनल पर एक टीजर वीडियो रिलीज हुआ, जो इस बारे में संकेत दे रहा है कि भारत में यह जल्द लॉन्च होगा. 

Youtube पर रिलीज किया गया वीडियो में दिखाया गया है कि  PUBG Mobile India जल्द आने वाला है. लेकिन इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसे किस माह और किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा.  वहीं कुछ देर बाद ही इस वीडियो को हटा लिया गया, लेकिन कुछ फैंस ने इस वीडियो को देख लिया है और इसकी तारीफ कर रहे हैं. 

PUBG गेम को पिछले साल बेन कर दिया गया था। क्योंकी ये एक चाइनीज कंपनी टेनसेंट के द्वारा चलाया जाता था, इसके बाद PUBG गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने खासतौर पर भारत के लिए अलग गेम को रिलोनस करने का निर्णय लिया है। यह PUBG Mobile का नया अवतार हैं, जिसे Battleground Mobile India के नाम से दिया गया है। Krafton कंपनी को उम्मीद है कि वो भारत में दोबारा से वापसी करने में कामयाब होगी। हालांकि PUBG गेम की वापसी को झटका लग सकता है, क्योंकि सांसद ने गेम को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए Ninong Ering ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये अवतार Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की है। उनके मुताबिक अपकमिंग गेम Battleground Mobile India गेम पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे री-लॉन्च किया जा रहा है। 

PUBG Mobile India का ऐलान पिछले साल नवंबर में किया गया था, जिसे PUBG Mobile की जगह लॉन्च किया गया था. PUBG Mobile गेम को भारत में बैन कर दिया गया था.  ऐसे में कंपनी ने खास भारत के लिए नये वर्जन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया था. इसे भारतीय डिमांड, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आधार पर तैयार किया गया था. इसमें कम हिंसा और कैरेक्टर के कपड़ों को अलग तरह से डिजाइन किया था.

ये पहला अवसर नहीं है जब गेम की रीलॉन्चिंग को लेकर सुर्खियां आई हो. इससे पहले भी कई बार गेम के रीलॉन्च की बातें सामने आई हैं. इस बार के टीजर से गेम की वापसी की उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि हाल ही में गेम को सरकार से मंजूरी मिलने की खबरें आई थीं. जिसके बाद इसकी रीलॉन्चिंग की उम्मीद को बल मिला था. इसका मतलब है कि हम जल्द ही गेम डेवलपर्स की ओर से कोई घोषणा देख सकते हैं.

नए वर्जन के इस्तेमाल की प्राइवेसी पॉलिसी भी आई है. प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं. प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी. प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा. साथ ही इस बात को कंफर्म करना होगा कि आप गेम खेलने के योग्य है. 

भारत के लिए मॉडिफाइड वर्जन में कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं. गेम में यूजर्स को कम हिंसा, कैरेक्टर और उनके कपड़ों में बदलाव और अन्य कई चेंज देखने को मिल सकते हैं. इस गेम के जरिए डेवलपर्स एक पबजी मोबाइल का एक बेहतर विकल्प देने के प्रयास में हैं. पबजी मोबाइल एडिक्शन की कई रिपोर्ट्स पहले ही सामने आ चुकी हैं और कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें पबजी मोबाइल पर बच्चों ने लाखों रुपये खर्च कर दिए।

Battleground mobile india pre-registration

प्री-रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही शुरू होगा। iOS यूजर्स के लिए इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।


Battlegrounds Mobile India प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और फिर गेम को सर्च कर प्री-रजिस्टर के बटन पर टैप करना होगा।

Krafton ने गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स के लिए स्पेशल रिवॉर्ड्स की घोषणा की है।





Comments

Popular Posts