Letest new hindi shayari, qoutes, status 2021
शायरी ऐक ऐसा माध्यम है कि हम हमारी बात किसी से कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी शायरी, कविताओं का बहुत क़्रेज है. आजकल इंटरनेट पर शेरो-शायरी वेबसाइटों की बाढ़ सी आ गई है। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लोग अपनी पसंद की शायरी ढुंढ रहे हैं। लेकिन नई और बेहतरीन शायरी खोजना बहुत मुश्किल है। हमने कुछ लाइनें लिखीं है और हिंदी शायरी, हिंदी एसएमएस और हिंदी स्टेटस का दिल को छू लेने वाला संग्रह तैयार किया है।
आप यहां अपनी पसंदीदा शायरी को अपनी भावनाओं के अनुसार पढ़ सकते हैं जैसे प्यार, उदास, मजाकिया, रोमांटिक, देशभक्ति, दर्दनाक, जीवन के बारे में प्रेरणा आदि। ये कविता और दोहे आपके दोस्तों, रिश्तेदार, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी के साथ साझा कर सकते हैं। जैसा आप चाहते हैं। आशा है आपको यह हिंदी कविता संग्रह पसंद आएगा।
New hindi, shayari, qoutes status, sad status , love lines 2021
![]() |
पता नहीं अब मैं सुधर गया हु या बिगड़ गया हु.
अब मुझे ना तुमसे कोई शिकायतें हैं ना किसी और से,
अब मैं किसी का इंतजार नहीं करता,
अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मुझसे बात करें या ना करें,
मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मुझे इग्नोर करता है,
क्योंकी अब मेरे लिए कोई रिश्ता ही ख़ास नहीं है,
अब मुझे मुड़कर नहीं देखना
अब बस सामने देखना है और मंजिल की तरफ चलना है,
फिर वो मंजिल फुलों से भरी हो या कांटों से
अब फर्क नहीं पड़ता
Meet again
में एक आखरी बार तुमसे मिलना चाहता हूं,
सब भुला कर ऐक बार तुम्हें गले लगाना चाहता हूं,
तुम्हारा हाथ पकड़ ना चाहता हूं,
फिर कोई शिकायतें किये बिना चले आना चाहता हूं,
और फिर किसी कोने में जाकर एक बार जी भर के रोना चाहता हूं,
Spacial
मुझे नहीं पता कि मैं उसके लिए खास था या नहीं,
वो केहती थी कि तुम सबसे ज्यादा खास हो,
फिर धिरे धिरे किसी ओर को ख़ास बना दिया गया,
ओर मुझे कांच की तरहां तोड़ा गया,
हर बार में बेज्जत होता हूं,
मैं थकता नहीं प्यार करके और वो थकतीं नहीं मेरी बेइज़्ज़ती करके.
उसका हर लफ्ज कड़वा होता है, जो में ज़हर की तरहा् पिता हूं,
मेरी हर बात में उसका ज़िक्र होता है और उसकी हर बात में मेरे लिए नफ़रत,
अब मुझे फ़र्क नहीं पड़ता की वो मुझे कब तक नफ़रत करेंगी क्युकी मोहब्बत में उसे तो खो चुका हूं, साथ में सेल्फ रिस्पेक्ट भी.
प्यार न सही अब नफ़रत तो करतीं है बस इसी नफ़रत के साथ अब जीना है.
किसी ने इश्क कहा, किसी ने पागलपन,
किसी ने पास कहा, किसी ने टाइमपास,
पड़ा जब इश्क से पाला तो ख़ुदा कहा,
फिर जुदाई के बाद बेवफा कहा.
इश्क में
कुछ लोग हार गये, कुछ लोग जीत गये,
कुछ लोग राम बन गये, कुछ लोग श्याम बन गये,
कुछ लोग जान बन गये, कुछ लोग बेजान बन गये,
इश्क ही था तो
कुछ लोग नीखर गये, कुछ लोग बिखर गये.
अभी तो सुबह हुई हैं, अभी तो शाम बाकी है,
अभी तो सिर्फ बात हुई है, अभी बातें बाकी है,
ये तो सिर्फ मुलाकात हुई है, अभी मिलना बाकी है,
ये तो ऐक किस्सा था, अभी तो पुरी कहानी बाकी है
- unknown writer
Comments
Post a Comment