जरूरत या प्यार? Ends of needs , relationship

जरूरत या प्यार? End of needs



प्यार में जब हमें कोई छोड़ता है तो असली वजह कुछ और ही होती है, जब सामने वाले की लाखों गलतियां हो फिर भी वो खुद को निर्दोष बताता है या वो अपनी गलतियां मानने के लिए ही तैयार ना हो, या फिर उसे आपकी ही गलतियां दिखती ओर खुद कि नहीं तब आपको वो छोड़ना चाहता है, जब वो आपकी कोई भी बात मानने के लिए तैयार ना हो तब वो सचमुच आपसे छुटकारा पाना चाहता है, 

कई बार वजह कुछ और होती हैं और आपको लगता है कि वो आपकी गलति के लिए छोड़ रहा हैं,  तब आपको समझ जाना चाहिए कि उसे प्यार नहीं आपकी जरूरत थी जो अब नहीं रही, वो कुछ ऐसा पा लेता है जिसे उसकी जरूरत थी तब उसकी जरूरतें भी बदल जाती है ओर आपके लिए उसका प्यार भी जो उसकी बस एक ज़रुरत थी. वो फिर आपसे बेहतर, सुन्दर पाना चाहता है, असल में यह प्यार नहीं होता जिसे आप प्यार समझ रहे थे. कुछ ऐसा पा लेना मतलब ये नहीं कि हर बार कोई ऐसे इन्सान को पा लेना जो आपसे बेहतर है, लेकिन कुछ ऐसी चीज या कमी जो उसकी पुरी हो गई उसके तुरंत बाद आपको छोड़ना तो उसके लिए आप सिर्फ उसकी उस ऐक कमी की वजह थे, उसकी वजह से वो आपको प्यार करता थीं था....

जरूरत का प्यार ऐक वहेम होता है, और यह वहेम कभी ना कभी तूटेगा, ओर आपको भी पुरी तरह तोड़ देता है, वो आपको आसानी से छोड़ देगा, उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उसके बाद आपका जीवन कैसा होगा, वो बस अपने बारे में ही सोचता है, इन हालातो में आप उसे रोक नहीं पायेंगे, क्योंकि आप बस उसकी जरूरत थे प्यार नहीं तो उसे फर्क नहीं पड़ेगा कि आप जीयो या मरो. आपकी लाख कोशिशों का जवाब सिर्फ ना होगा. आप फिर उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उसके साथ बहेस कर रहे हैं तो वो आपकी खामीया ओर गलतियां बता कर आपको बुरा बतायेगा, इन हालातो में एक ही रास्ता होता है वहां से चुपचाप निकल जाना, लेकिन सब लोग यह नहीं कर पाते और यह आसन भी नहीं होगा, आप गिड़गिड़ावोगे उसे रोकने के लिए सब करोगे और यहां तक कि खुद कि इज्जत भी उसके सामने खो दोगे, ये सबसे ज्यादा बुरा होगा, क्योंकि वो तो आपकी इज्जत नहीं करेंगा लेकिन आप भी खुद कि इज्जत नहीं कर पाओगे.


आप उसके पीछे पड़े रहते हों यह सोचकर कि वो किसी भी तरह रूक जाऐ लेकिन सब व्यर्थ होगा क्योंकि आप जो कर रहे उसपर उसका ध्यान ही नहीं होगा उसका घ्यान वो जो पाना चाहता है या जो पा लिया है उसपर होगा, सब करने के बाद भी वो नहीं रुकेगा फिर कुछ लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और खुद को चोट पहुंचाते है और उसको ये बताने की कोशिश करते हैं और उसे सच्चे दिल से चाहते है और उसके बिना नहीं रह सकते, कभी कभी हम ऐसी परिस्थिति में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है कि जो हमें नहीं करनी चाहिए थी लेकिन तब हम ये सब समझ नहीं पाते और कुछ ऐसा कर जाते है जो दोनों के लिए सच्च में बुरा होता है . आपकी ऐसी गलति से  सामने वाले को  एक तगड़ी वजह मिल जाती है आपको बुरा दिखाने की और छोड़ने की..

Comments

Popular Posts