Shopify Online Store Par Theme Install aur Customize Kaise Kare? Set up E-commerce shopping website in shopify
पिछले आर्टिकल में बताया था कि shopify पर ओनलाइन स्टोर कैसे क्रिएट करते हैं, इस पोस्ट में हम बतायेंगे की कैसे अपनी online store को set up करें। ओनलाइन स्टोर या शोपिंग वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहला काम होता है अपनी स्टोर के लिए theme choose करना। shopify पर बहुत सी free और paid themes available है।
online store की theme आपके प्रोडक्ट के अनुसार choose कर सकते हैं, shopify themes store में केटेगरी के अनुसार आपको theme सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे customize भी कर सकते हैं।
अपनी स्टोर को सेट अप करने के लिए shopify expert को भी हायर कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेमेंट करना पडता हैं।
shopify टेम्पलेट्स को liquid के रूप में जाना जाता है क्योंकि कि इसका कोड तरल हैं। shopify की फाइलें html, css और javascript मे होती है। theme को built in settings से आसानी से ऐडज्ट और कस्टमाइज़ किया जा सकता है। लेआउट मे changes करना, फंट changes, कलर बदलना ओर भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
theme को deap मे changes करना है या जो आप changes करना चाहते हैं वो customize page पर नही है तो आप code page में जाकर html/css को edit कर सकते हैं।
Shopify themes store से theme add कैसे करे
आप अपने shopify अकाउंट में 20 themes इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन केवल ऐक ही थीम अपनी ओनलाइन स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं। सबसे पहले अपने shopify admin panel को login करें। sales channels मे themes पर टेप करें फिर निचे visit themes store पर क्लिक करें।
यहां आप free और paid थीम्स देख सकते हैं, थीम सिलेक्ट करने के बाद उस थीम पर क्लिक करें।
स्टाइल चुनें और install पर क्लिक करें। अब थीम इंस्टॉल होगी।
इंस्टॉल होने के बाद अगले पेज में आपको दो options "publish और unpunish" दिखाई देगे। अगर आप थीम को अपनी स्टोर पर पब्लिश करना चाहते हैं publish as my store's theme तो पर क्लिक करें।
अब आपकी theme इंस्टॉल हो चुकी है। अगर आपने कोई paid theme खरीद रखी है या किसी ओर वेबसाइट से अपनी स्टोर के लिए theme upload की हैं तो उसे अपलोड भी कर सकते हैं।
Theme customize कैसे करे
theme इंस्टॉल करने के बाद उसे कस्टमाइज़ दो तरिको से कर सकते हैं, 1 built in settings 2 edit theme code
built in settings से theme कस्टमाइज़ करने के लिए sales channels पर टेप करके themes मे जाइए और customize theme पर क्लिक करें।
settings में sections और general settings है यहा से आप theme कस्टमाइज़ कर सकते हैं और साइड में आप preview भी देख सकते हैं। पहले हम sections के बारे में जानते है।
- header: यहा पर आप logo अपलोड और change कर सकते हैं। announcement bar settings कर सकते हैं।
- Image with text overly: अपनी स्टोर के लिए इमेज होमपेज पर add कर सकते हैं और इमेज मे टेक्स्ट भी add कर सकते हैं।
- slideshow: स्टोर पर ऐक से ज्यादा इमेज का slideshow कर सकते हैं।
- featured collection: homepage पर featured collection show कर सकते हैं create और edit कर सकते हैं।
- footer: footer menu edit कर सकते हैं। footer मे जरुरी पेज लिंक add कर सकते हैं। newsletter और payment icon show कर सकते हैं।
General settings
- colors: text and buttons, image overlys, background colors, change कर सकते हैं।
- typography: headings and buttons के फ़ॉन्ट और साइज change कर सकते हैं। body text के font style, font-size change कर सकते हैं।
- social media: अपने सोशल मीडिया अकाउंट add कर सकते हैं।
- favicon: favicon image upload और change कर सकते हैं।
- checkout: checkout edit कर सकते हैं।
अब theme customize करने का दुसरा तरिका edit theme code के बारे में जानेगे। जैसे हमने बताया कि हम shopify theme के html and css पेज को edit कर सकते हैं और इसके लिए इन दोनो प्रोग्रामिंग लेंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए। more actions पर क्लिक करें और drop down menu मे edit code पर क्लिक करें।
यहां पर आप काफी फाइलें देख सकते हैं आप को जो भी फाइल edit करनी है उस पर क्लिक करना है और वो फाइल code editor मे ओपन होती है फिर आप उसे edit कर सकते हैं और new फाइल भी add कर सकते हैं। यहां पर मौजूदा फाइलों के बारे में जानते है।
Themes have several file categories
- layout: इस फाइल से थीम लेआउट कंट्रोल कर सकते हैं।
- Templates: इन फ़ाइलों में प्रोडक्ट या ब्लॉग पेजो के रूप में अपनी थीम के spacific parts के लिए लेआउट manage कर सकते हैं।
- Snippets: यह फ़ाइलें कोड का हिस्सा है जोकि अपनी थीम में अन्य फ़ाइलों द्वारा उपयोग किया जाता होते हैं।
- Assets: इन फाइलों मे images, fonts, scripts, और stylesheets हैं।
- config: इन फ़ाइलों मे अपनी थीम के लिए सेटिंग्स और configuration data है।
- Locales: इन फ़ाइलों में अपनी थीम के लिए पेज की contain language के specific pieces होते हैं।
- sections: इन फ़ाइलों को अपनी थीम में sections को लेआउट control कर सकते हैं।
आप theme को कस्टमाइज़ करले तो सबसे पहले थीम का backup ले सकते हैं, क्योंकि कई बार आपसे गलती होती है तो यह कस्टमाइज़ थीम का backup आप फिरसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप थीम की duplicate copy भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह हम shopify पर online store को setup करने के लिए theme add और पब्लिश करके उसे customize कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment