रिलायंस जियो 4G फोन की प्री-बुकिंग कैसे करें?
पहले रिलायंस ने वेलकम ओफर में फ्री जियो 4G डेटा से भारत के लोगो को आकर्षित किया और लोगो ने वेलकम ओफर जियो का फायदा भी जमकर उठाया. अब रिलायंस फ्री 4G फोन के साथ आया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.
रिलायंस जियो ने बहुत ही सस्ता फोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक इस फोन को 1 साल मे भारत के लोगो तक पहुंचाया जायेगा. यह भी बताया जा रहा है कि रिलायंस हर सप्ताह 50 लाख फोन बेचेगी. इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो गई है. इस फोन की बुकिंग आप कैसै कर सकते हैं इस बारे में भी बतायेंगे.
मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को रिलायंस के 40 साल पुरे होने की खुशी मे जियो 4G फोन की घोषणा की थी. यह फोन 1500 रुपए की डिपोजिट के साथ दिया जायेगा. 1500 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए जायेंगे. अगर इस फोन को आप तीन साल बाद वापिस करना चाहे तो 1500 रुपए भी आपको वापस मिल जाऐगा.
इस फोन को भारत का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया हैं. इस फोन के फिचर्स भी सब फोन से अलग होगे.
- इस फोन मे सभी वॉयस कॉल फ्री होगे.
- इस फोन मे महीने के 309 रुपए के हिसाब से टीवी देख सकेंगे.
- इन्टरनेट सुविधा होगी.
- फोन मे 22 भाषाई होगी.
- जियो धनाधन ओफर केवल 153 रुपए मे दिया जायेगा.
- इस फोन मे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन यह सब होगा.
- फोन में में 2 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा, 4GB स्टोरेज और 512MB रैम दिया जाएगा.
- फोन मे सिर्फ जियो का सिम सपोर्ट करेगा.
जियो फोन की प्री-बुकिंग के समय आपको 1500 रुपए जमा कराने होगे जो सिक्युरिटी के रुप मे लिऐ जाऐगे. 3 साल बाद अगर आप फोन को रखना चाहते है तो रख सकते हैं. फोन वापस करते हैं तो ही आपको सिक्युरिटी के पैसे वापस मिलेगे. अगर आप इस फोन को खरिदना चाहते हैं तो 24 अगस्त से आप पहले राउंड मे बुकिंग करते हैं तो आपको कम समय में आपको जियो फोन दिया जायेगा. जियो 4G फोन की बुकिंग करने के लिए माय जियो ऐप या जियो रिटेलर के जरिए फोन को प्री-बुक कर सकते हैं।
यह पढ़ें: फ्लिपकार्ट अफिलियट से पैसे कमाने का मोका। फ्लिपकार्ट के साथ बिजनेस
My jio App: इसमे आपको आपकी डिटेल्स के साथ रू 500 देना है और जियो फोन की प्री-बुकिंग हो जाएगा।
ओनलाइन जियो फोन प्री-बुकिंग: यह तरिके से भी आप आसानी से जियो फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
पेमेन्ट करने के बाद आप जियो फोन की प्री-बुकिंग कर लेगे। अब आप waiting list मे add हो जाऐगे। फिर जब आपको जियो की तरफ से call आता है तब आपको नजदीकी जियो सेन्टर पर फोन लेने जाना होगा। वहा पर रु 1000 देना होगा। इस तरह आप आसानी से जियो फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
यह पढ़ें: फ्लिपकार्ट अफिलियट से पैसे कमाने का मोका। फ्लिपकार्ट के साथ बिजनेस
जियो फोन प्री-बुकिंग तीन जगह पर कर सकते हैं।
जियो स्टोर: जियो की स्टोर पर जाना है. जियो की नजदीकी स्टोर पर जाकर प्री-बुकिंग करने के लिए रू 500 देना होगा।My jio App: इसमे आपको आपकी डिटेल्स के साथ रू 500 देना है और जियो फोन की प्री-बुकिंग हो जाएगा।
ओनलाइन जियो फोन प्री-बुकिंग: यह तरिके से भी आप आसानी से जियो फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
- https//www.jio.com वेबसाइट पर जाइऐ, या यहा पर क्लिक करके डायरेक्ट जियो फोन प्री-बुकिंग पेज पर जाएं।
- इस पेज में बेनर पर book now पर क्लिक करना है।
- मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है।
- अपने area का पिन कोड भरना है और प्रोसेस्ड पर क्लिक करना है। फिर pay की बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे कि आपको जियो फोन की प्री-बुकिंग के लिए 500 रु पेमेंट करना होगा इसलिए इस पेज पर अलग-अलग पेमेंट मेथड हैं, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीऐम, कोई भी ऐक मेथड को सिलेक्ट करें और पेमेंट करें।
पेमेन्ट करने के बाद आप जियो फोन की प्री-बुकिंग कर लेगे। अब आप waiting list मे add हो जाऐगे। फिर जब आपको जियो की तरफ से call आता है तब आपको नजदीकी जियो सेन्टर पर फोन लेने जाना होगा। वहा पर रु 1000 देना होगा। इस तरह आप आसानी से जियो फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
Nice post
ReplyDeleteThanks jitendra keep visiting
Delete