Flipkart Affiliate Program Join Kare Aur Paise Kamaye?
कई बार हम इन्टरनेट पर पैसे कमाने का रास्ता ढूंढते है. आज इस पोस्ट में flipkart affiliate प्रोग्राम जॉइन करने और इससे पैसे कमाने के बारे में बात करेंगे और स्टेप्स बतायेंगे की इसमे अकाउंट कैसे बनाये. सबसे पहले आपको पता होना चाहिये कि Affiliate marketing क्या है
आपको पता होगा कि अफिलियट से पैसे कमाने के लिए अफिलियट प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है और प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए एक ब्लॉग/वेबसाइट चाहिए जिसमे अच्छी ट्राफिक हो. ब्लॉग वेबसाइट बनाने की जानकारी नीचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं. अफिलियट मार्केटिंग ब्लोगर्स के लिए पैसा कमाने का ऐक शानदार तरीका है.
Read: Create free blog on blogger
Read: वर्डप्रेस इंस्टॉल कैसे करें
अगर आप ब्लॉग वेबसाइट नही बनना चाहते तो फेसबुक पेज से भी अफिलियट मार्केटिंग कर सकते हैं. अगर आपके पास ऐक ऐक्टिव फेसबुक ब्रांड पेज है और उसमे अच्छे लाइक है तो भी आप अफीलीयट प्रोग्राम से अच्छी इनकम कर सकते हैं. फेसबुक पर अफिलियट मार्केटिंग के बारे में भी हमने पहले पोस्ट की है.
Read: Facebook page पर affiliate marketing कैसे करें
फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट अफिलियट प्रोग्राम क्या है
सब जानते है कि फ्लिपकार्ट इंडिया मे बहुत ही पोप्युलर ओनलाइन शोपिंग (ई-कॉमर्स) वेबसाइट है. जो अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट को बेचती है. फ्लिपकार्ट अफिलियट प्रोग्राम भी बाकी सब प्रोग्राम कि तरह ही सेम वर्क करता है. यह अमेजन औऱ स्नैपडील अफिलियट प्रोग्राम जैसा ही है. इससे पहले हमने इन दोनो वेबसाइट के अफिलियट प्रोग्राम जॉइन करने और इससे पैसे कमाने के बारे में जानकारी शेयर कि हैं. आप इसे यहा पर पढ सकते हैं.फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर अकाउंट बना कर जॉइन करना होगा और फिर अपने ब्लॉग/वेबसाइट या फेसबुक पेज पर फ्लिपकार्ट अफिलियट प्रोडक्ट लिंक शेयर करनी होगी फिर जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग वेबसाइट के थ्रू फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट खरिदेगा तो आपको कुछ % कमीशन मिलता है, कुछ प्रोडक्ट मे आपको 15% तक कमीशन मिलता है.
फ्लिपकार्ट अफिलियट प्रोग्राम जॉइन कैसे करें
सबसे पहले फ्लिपकार्ट अफिलियट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाना है. नीचे लिंक पर क्लिक करें.
https://affiliate.flipkart.com
होमपेज के मेन्यू मे आपको register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
अब यहा पर आपको अकाउंट बनाना है,
इमेल आईडी भरनी है और generate email OTP पर क्लिक करना है अब आपके इमेल पर ऐक मेल आयेगा उसमे आपको OTP मिलेगा उसे आपको नीचे बोक्स मे टाइप करना है.
फिर मोबाइल नंबर भरना है और generate mobile OTP पर क्लिक करना है अब आपके नंबर पर जो OTP आऐ उसे भी नीचे बोक्स मे टाइप करना है.
फिर ऐक मजबूत पासवर्ड भरना है और पर terms & conditions टिक करके register बटन पर क्लिक करना है.
अब आपने फ्लिपकार्ट अफिलियट पर अकाउंट तो बना लिया है, अब कुछ डिटेल्स भरना है, इसके लिए अपना अकाउंट इमेल आईडी और पासवर्ड से लोग इन करना है अब आपको तीन फोर्म ऐक ऐक करके भरना है,
पहले हम Account details फोर्म को भरते है.
- First name भरना है.
- Last name भरना है.
- मोबाइल नंबर भरना है.
- इमेल आईडी भरनी है.
- अपने घर का ऐड्रेस भरना है.
- Country सिलेक्ट करनी है.
- स्टेट और सिटी सिलेक्ट करनी है.
- पीनकोड भरना है.
फिर सब डिटेल्स भरने के बाद save changes पर क्लिक करना है.
अब website details के फोर्म को भरना है.
- Website url भरे।
- Website types भरे।
- Monthly visits सिलेक्ट करें।
- Website topic सिलेक्ट करें।
- फ्लिपकार्ट के जो प्रोडक्ट आप शेल करना चाहते हैं उसकी केटेगरी सिलेक्ट करें।
सब डिटेल्स भरने के बाद save changes पर क्लिक करें। अब payment details का फोर्म ओपन करना है और भरना है.
- County सिलेक्ट करें
- Affiliate types अगर आप कंपनी के लिए अफिलियट प्रोग्राम जॉइन कर रहे हैं तो organization सिलेक्ट करें। अगर कोई कंपनी नही है तो individual सिलेक्ट करें।
- Payee name पान कार्ड में जो आपका नाम है वो भरे
- Payment mode फ्लिपकार्ट आपको दो तरह से पेमेंट करता है, अगर आप gift voucher सिलेक्ट करते हैं तो फ्लिपकार्ट पर ही आप खरिदारी कर सकते हैं। पैस आपके बेंक अकाउंट में नही आयेगे जब अफिलियट अकाउंट में आप 250₹ कमा लेते है तो आप voucher से खरिदारी कर सकते हैं। अगर आप EFT सिलेक्ट करते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको पैसे आपके बेंक अकाउंट में 1000 ₹ होने के बाद भेजता है।
- PAN नंबर भरे।
Read: स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन कैसे करें
Read: Amazon affiliate प्रोग्राम जॉइन कैसे करें
Comments
Post a Comment