MailChimp kya hai ? Ispar Account Kaise Banaye Email Marketing Ke liye
यदि आप ऐक ब्लॉगर या वेबसाइट owner है तो आप इमेल मार्केटिंग भी करना चाहेंगे, इमेल के माध्यम से आप अपने सब्सक्राइबर को अपनी पोस्ट, ओफर या कोई प्रोडक्ट की नोटिफिकेशन भेज सकते हैं इसके लिए आपको ऐक इमेल मार्केटिंग सर्विस की जरूरत होगी जो mailChimp सर्विस से कर सकते हैं।
MailChimp क्या है
MailChimp simple email marketing software (EMS) है। इसे rocket science group, ने 2001 स्थापित किया गया था, जो ऐक american company है। इसे ऐक paid सर्विस के रूप में शुरू किया था लेकिन 2009 मे इसमे ऐक निशुल्क विकल्प भी जोडा गया। यह गुगल की feedburner सर्विस की तरह ही यह काम करता है। अगर shopify पर आपने ओनलाइन स्टोर क्रिएट की है तो आपको की जरूरत पडेगी।
Read: Shopify पर online store E-commerce shopping website कैसे बनाये
Read: free hosting और domain name खरीदे और वर्डप्रेस इनस्टोल करे
MailChimp ultimate सॉफ्टवेयर है जो ऐक से ज्यादा लोगो को इन्टरनेट पर मैल भेजता है। यह ऐक अलग प्रकार का न्युजलेटर बनाने की अनुमति देता है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। इसकी मदद से आटा ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक ड्राइव कर सकते हैं और इमेल मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए इस पर अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते है कैसे अकाउंट बनाते हैं।
MailChimp अकाउंट कैसे बनाये?
Step 1: MailChimp पर अकाउंट बनाने के लिए MailChimp.com पर जाऐ और sign up किजिये।
फ्री अकाउंट के लिए email id, username और password भरना है और get started पर क्लिक करना है। फिर अपना इमेल बोक्स मे mailChimp का mail आऐगा उसे ओपन करें और अकाउंट activate करें।
Step 2: ऐक्टिव करने के बाद वापिस MailChimp.com पर जाएं और अपना अकाउंट login करे।
अब first name और last name भरे और continue पर क्लिक करें।
Step 3: tell us about your business के पेज में अपने business name भरे। website name भरे।
continue पर क्लिक करें
Step 4: Add your address पेज में अपना ऐड्रेस भरना है।
- Address line 1 और address line 2 भरे
- city और state
- zip code और country
- फिर continue पर क्लिक करें।
step 5: इस पेज में अगर आप ओनलाइन कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं तो yes पर टिक करें और continue पर क्लिक करें।
Step 6: इस पेज में mailChimp account को facebook and twitter से जोडने के लिए continue पर क्लिक करें।
अब आपका अकाउंट रेडि है, अब इसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट और बिजनेस के लिए कर सकते हैं, इस तरह हमअपने बिजनेस वेबसाइट या ई-कॉमर्स मे इमेल मार्केटिंग के लिए mailChimp पर अकाउंट बना सकते हैं।
Comments
Post a Comment