Snapdeal affiliate program join karke paisa kaise kamaye?
स्नैपडील affiliate प्रोग्राम क्या है?
स्नैपडील affiliate प्रोग्राम एक रेफ़रल प्रोग्राम है, स्नैपडील से पैसा कमाने के लिए आपके पास ऐक ब्लॉग/वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या ऐक ब्रांड फेसबुक पेज होना चाहिए, अगर आपके पास कोई ब्लॉग/वेबसाइट नही है तो आप ब्लोगस्पोट और वर्डप्रेस पर फ्री मे बना सकते हैं, वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानने लिए यहा पर क्लिक करें Create wordpress free blog अपनी वेबसाइट / ब्लॉग पर स्नैपडील के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होगा और बदले मे यह आपको पैसा देता हैं। जब आप स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन करते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग पर स्नैपडील के प्रोडक्ट की लिंक लगानी होगी, फिर जब आपकी वेबसाइट/ ब्लॉग पर कोई विजिटर आता है ओर स्नैपडील प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करता है, और साइट पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ % कमीशन मिलता है। कमीशन% अलग-अलग केटेगरी के प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है, आप स्नैपडील की वेबसाइट पर कमीशन रेट्स देख सकते हैं सीधे शब्दो मे कहे तो जब कोई आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के थ्रू कोई प्रोडक्ट की खरीदारी होती है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं उसे ही affiliate प्रोग्राम कहते हैं।
बहुत सी ओनलाइन शोपिंग वेबसाइट affiliate प्रोग्राम प्रोवाइड करती है, जैसे snapdeal, Amazon, Flipkart, ये सब वेबसाइट से आप affiliate प्रोग्राम के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। स्नैपडील की सबसे खास बात यह है कि जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग वेबसाइट के जरिये स्नैपडील का प्रोडक्ट खरिदने के लिए जाता है और आपके ब्लॉग पर लगा प्रोडक्ट को छोड़कर कोई दुसरा प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका भी आपको कमीशन% मिलता है।
स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन कैसे करें?
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन करना चाहते हैं, तो आपको इसकी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना पडेगा जो हम निचे बता रहे हैं।
सबसे पहले आपको स्नैपडील की affiliate प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाना है यहा पर क्लिक करें
वेबसाइट पर आपको Join Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है. अब यहा पर आपको स्नैपडील affiliate पर अकाउंट बना कर रजिस्टर करना है। अपनी ईमेल आईडी से रजिस्टर करें। आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते है वो भरे ओर साइन-अप पर क्लिक करें। अब आपके इमेल बोक्स मे मैल आऐगा उसे कन्फर्म करें।
अब स्नैपडील affiliate पर आपका अकाउंट बन गया है अब आपके सामने ऐक फोर्म होगा उसे भरना है, फोर्म मे आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। इस फोर्म के तीन भाग है,
1. Affiliate Account information
- First Name भरे।
- Last Name भरे।
- Affiliate Type सिलेक्ट करना है। अगर आपकी कोई कंपनी, बिजनेस है तो organization सिलेक्ट करें। आप सिर्फ ब्लॉग वेबसाइट चलाते है तो individual सिलेक्ट करें।
- Contact number फोन नंबर भरे।
- Secondary contact No. अगर आपका कोई दूसरा कॉन्टेक्ट नंबर है तो वो भरे।
- Primary email Address. यहा पर पहले से ही आपका इमेल आईडी होगा।
- Secondary email address अगर आपका कोई दूसरा ईमेल आईडी है तो वो भरे।
- Address आप जहा रहते है वो प्लेस का ऐड्रेस भरे
- City का नाम भरे।
- State का नाम भरे।
- Country सिलेक्ट करें।
- Pin Code आप जहा रहते है उस प्लेस का पीन कोड भरे।
2. Affiliate payment information
- Beneficiary Name बेंक अकाउंट में जो आपका नाम है वो भरे।
- Payment mode सिलेक्ट करें
- Permanent Account Number आपके पान कार्ड का नंबर भरे।
- Bank Account number आपके बेंक अकाउंट का नंबर भरे।
- Bank name आपकी बेंक का नाम
- IFSC code भरे।
- Bank city भरे।
- यहा आपको अपना डोक्युमेन्ट अपलोड करना है, आपके पान कार्ड ओर cancelled cheque की फोटो अपलोड करनी है।
3. Affiliate website information
- website url आपके ब्लॉग वेबसाइट का url भरे
- Website types ब्लॉग वेबसाइट का टोपिक
- Monthly visits आपके ब्लॉग वेबसाइट पर मंथली कितने विजिटर्स है वो भरे।
सब डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद ऐक बार चेक करके Save Changes पर क्लिक करें।
Read this: 8 Free Google Tools Sabhi Content Marketers Ko upyog Karana Chahiye
Read this: 8 Free Google Tools Sabhi Content Marketers Ko upyog Karana Chahiye
अब आपने स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन कर लिया है। अब आप स्नैपडील के प्रोडक्ट लिंक ओर बेनर अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर लगा सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं। स्नैपडील के प्रोडक्ट लिंक लगाने के लिए आपको अकाउंट लोग इन करके प्रोडक्ट सर्च करना होगा। फिर प्रोडक्ट लिंक जेनरेट करें और कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हैं।
Snapdeal affiliate program commission rates
इमेज मे आप देख सकते हैं किस तरह के प्रोडक्ट पर कितना %कमीशन मिलता है। स्नैपडील affiliate प्रोग्राम कमीशन रेट्स देखने के लिए यहा क्लिक करें
तो दोस्तो अब आपने स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन कर लिया है तो अपने ब्लॉग वेबसाइट पर प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं और ज्यादा इस तरह की जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करें और विजिट करते रहिये।
Comments
Post a Comment