Amazon Affiliate Program Join karke paisa Kaise kamaye?
बहुत से लोग ओनलाइन बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन इन्टरनेट पर ओनलाइन बिजनेस कैसे करें इसकी जानकारी नही होती, इन्टरनेट पर पैसे कमाने के लाखो तरिके है लेकिन इन में से कूछ फेक भी होते है। ओनलाइन पैसा कमाने का ऐक पोप्युलर तरिका अफीलैट मार्केटिंग है, अगर आपको पता नही कि Affiliate मार्केटिंग क्या है? तो यहा क्लिक करें। Amazon, Flipkart, snapdeal जैसी बड़ी बड़ी शोपिंग वेबसाइटों के Affiliate प्रोग्राम होते हैं। आप भी इनमे से कोई भी वेबसाइट का affiliate प्रोग्राम जॉइन करके पैसा कमा सकते है, जैसे कि इस प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट होनी चाहिए। अगर आपके पास फेसबुक का ऐक पेज है तो भी आप ऐक affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। इस पोस्ट मे हम आपको Amazon affiliate प्रोग्राम जॉइन करके पैसे कमाने के बारे में बतायेंगे।
Read: Wordpress free blog kaise banaye?
अमेजन और अमेजन affiliate क्या है?
अमेजन के बारे में सबको पता है कि यह एक मोस्ट पोप्युलर ओनलाइन शोपिंग वेबसाइट है, जो कई प्रकार के प्रोडक्ट सेल करती है। अमेजन अमेरिकन मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी हैं, जिसे Jeff Bezos ने बनाया था। पहले अमेजन पर सिर्फ बुक्स ही सेल की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे अमेजन ने कई प्रकार के प्रोडक्ट को सेल किये गये।
अमेजन उसके affiliate प्रोग्राम के द्वारा बिजनेस करने का ओफर देता है, अगर आप अमेजन के साथ बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसका affiliate प्रोग्राम जॉइन करना होगा, जॉइन करने के बाद आपको अमेजन के प्रोडक्ट का ओनलाइन प्रमोशन करना होगा, मतलब इसके प्रोडक्ट को ओनलाइन सेल करवाना होगा। इसके किसी भी प्रोडक्ट को आप सेल करवाते है, तो आपको कुछ कमीशन मिलता है, कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है।
Amazon affiliate प्रोग्राम जॉइन कैसे करें?
अमेजन affiliate प्रोग्राम जॉइन करने के आपको इसकी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा और अपनी और आपके ब्लॉग वेबसाइट की डिटेल्स भरनी होगी। अकाउंट बनाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें या अपने ब्राउज़र मे अमेजन affiliate की वेबसाइट ओपन करें।
अब वेबसाइट खुलते ही आपके सामने Join now का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करना है।
अब आपको यहा पर अपना अकाउंट बनाना है, अकाउंट बनाने के लिए आपका नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भर कर Create your Amazon account पर क्लिक करें। आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, अब आपके सामने ऐक Your account information नाम से फोर्म ओपन होगा उसे भरना है नीचे हम स्टेप्स बता रहे हैं।
Your account information
- Payee name: आपके बेंक अकाउंट में जो आपका नाम है वो भरे।
- Address line 1 2 3: आप जहा रहते है वो पूरा ऐड्रेस भरे।
- City: आपकी सिटी का नाम
- State: आपका स्टेट सिलेक्ट करें
- Postal code: आप जहा रहते है उस प्लेस का पोस्टल कोड
- Phone number: आपका फोन नंबर जो चालू हो।
- Who is the main contact for this account: आपके द्वारा अकाउंट मेनेज किया जायेगा इसलिये पहला विकल्प सिलेक्ट करें।
- For US tax purposes, are you a US person: आप इन्डिया से है इस लिए No सिलेक्ट करें
Next पर क्लिक करें। अब आप वेबसाइट/ब्लॉग या एप्लिकेशन किस के लिए अकाउंट बना रहे है वो भरना है
आप वेबसाइट/ब्लॉग के लिए अकाउंट बना रहे है इसलिए अपनी वेबसाइट का url address लिखे ओर Add पर क्लिक करें, फिर Next पर क्लिक करें
अब ऐक ओर फोर्म ओपन होगा उसमे अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में बताना है
Profile
- What is your preferred associates ID: अपने अकाउंट की आईडी भरनी है आप ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिख सकते हैं।
- What are your website or mobile app about? : अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में यहा बताना है,
- Which of the following topics best describes your website: यहा आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के दो मैन टोपिक्स सिलेक्ट करना है
- What types of Amazon items do you intend to list on your website: अमेजन के किस तरह के प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते हैं वो सिलेक्ट करें जैसे आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी रिलेटेड है तो आप computer, books, mobile, etc सिलेक्ट कर सकते हैं, सब पर भी टिक कर सकते हैं
- What type of your website: यहा आप A blog सिलेक्ट करें।
Traffic & monetization
यहा आपके ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक,इन्कम और आप वेबसाइट पर कोनसे सोर्स से इनकम करते हैं उसके बारे में बताना है। आप स्क्रीनशॉट देख कर डिटेल्स भर सकते है।
- How do you drive traffic to your website: आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक कहा से आती है उसके बारे बताना है, जैसे SEO, social networks, email, पर टिक कर सकते हैं।
- How do you usually build links?: लिंक बिल्ड कोनसे एडिटर से करते हैं वो सिलेक्ट करना है।
- How many total unique visitors do your website get per month?: आपके ब्लॉग/ वेबसाइट पर मंथली कितने विजिटर्स है वो बताना है।
- What is your primary reason for joining?: अमेजन जॉइन करने का रीजन बताना है, यहां आप " useful content for my website" सिलेक्ट करें।
- How did you hear about us?: आपको बताना है कि अमेजन अफीलैट के बारे में आपको कैसे पता चला, यहा आप Blog post सिलेक्ट करें।
सब डिटेल्स भरने के बाद इमेज मे दिख रहे कैरेक्टर्स को बोक्स मे लिखना है ओर terms & conditions पर टिक करके finish पर क्लिक करना है।
Congrats, आपने Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर लिया है। अब आपको पेमेंट के लिए अपने बेंक अकाउंट कि डिटेल्स भरनी है। बेंक अकाउंट डिटेल्स इसलिए भरनी है कि आप जब अमेजन affiliate से earning करेगें तो वो पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे। पेमेन्ट डिटेल्स भरने के लिए Now पर क्लिक करें। अब आपके सामने ऐक फोर्म ओपन होगा उसे भरना है।
- Permanent Account Number(PAN) : पान कार्ड नंबर भरे।
- Organization type : सिलेक्ट करें।
- Pay me by NEFT : यहा टिक करें।
- Bank Name: आपकी बेंक का नाम भरे।
- Bank account molder name: बेंक अकाउंट में आपका जो नाम है वो भरे।
- Bank account number: बेंक अकाउंट नंबर भरे।
- Confirm bank account number: फिरसे बेंक अकाउंट नंबर भरे।
- IFSC code: कोड भरे।
सब डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है। बस अब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अमेजन प्रोडक्ट के लिंक को लगा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
अमेजन affiliate प्रोडक्ट लिंक ब्लॉग/वेबसाइट पर कैसे लगाते है?
अपना Amazon affiliate अकाउंट लोग इन करे। अब होमपेज के निचे आपको कुछ प्रोडक्ट दिखाई देगे वहा से भी आप कोई भी प्रोडक्ट ब्लॉग वेबसाइट मे लगा सकते हैं। अगर वहा से आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नही आता तो आप अपनी पसंद का प्रोडक्ट सर्च कर सकते है।
जो भी प्रोडक्ट आप ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं उसे सर्च करे।
अब आपके प्रोडक्ट की लिस्ट आयेगी , Get link पर क्लिक करें
आप प्रोडक्ट को किस तरह दिखाना चाहते हैं वो सिलेक्ट किजिये, background color, title color, price color अपने हिसाब से रख सकते हैं।
अब नीचे आपको HTML code दिखाई देगा उसे कोपी करके ब्लॉग वेबसाइट के साइडबार या पोस्ट मे प्रोडक्ट का रिव्यू देकर लगा सकते हैं। अमेजन का बेनर भी लगा सकते हैं। अब जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेगा और ब्लॉग पर लगा प्रोडक्ट पर क्लिक करके अमेजन पर जाकर वो प्रोडक्ट खरिदेगा तो आपको कुछ % कमीशन मिलेगा। आप अमेजन affiliate प्रोग्राम कमीशन रेट्स देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। Amazon commission
Read: स्नैपडील affiliate प्रोग्राम जॉइन कैसे करें?
इस तरह आप अमेजन affiliate प्रोग्राम जॉइन करके पैसा कमा सकते हैं। हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें, विजिट करते रहिये और सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर शेयर करे।
Comments
Post a Comment