Facebook profile picture guard kya hai? Isse profile picture protect kaise kare?
फेसबुक का क्रेज लगातार बढता ही जा रहा है, इसलिए फेसबुक भी नये नये features launch करके अपने उपयोगकर्ताओं को आकर्षित कर रहा हैं। फेसबुक ने security ओर privacy को ध्यान मे रखते हुए ऐक new feature launch किया है, इसका नाम Facebook profile picture guard है। इस feature को इन्डिया मे ही launch किया गया है। फेसबुक पर से फोटोज वाइरल होते रहते है, कुछ लोग किसी की प्रोफ़ाइल पिक्चर को फेसबुक से डाउनलोड करके फोटोशॉप की मदद से उलटी-सीधी बनाकर वाइरल कर देते है। फेसबुक पर बहुत से फेक प्रोफ़ाइल है, जिसपे लोग दुसरो की पिक्चर रखते है ओर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लडकीयो के साथ यह होता है, इसलिए ज्यादातर लडकिया अपने प्रोफाइल पर खुद की फोटो नही रखती है, लेकिन Facebook profile picture guard से अब आप अपनी प्रोफ़ाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
Read: Facebook profile secure kaise kare? (Fully secure)
फेसबुक प्रोडक्ट मेनेजर Aarati soman ने इसे 21 जून को अनाउंस किया है। Facebook profile picture guard से अब आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं। इस feature को enable करने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर कोई डाउनलोड नही कर सकता ओर ना ही skreenshot ले सकता है, इसके साथ ओर भी interesting features आपको मिलेगे। इस feature का सबसे बडा फायदा Girls/womans को होगा जो अपने आप को फेसबुक पर safe महसुस नही करती। इस से आप अनचाहे टेग से भी बच सकते हैं।
Facebook profile picture guard enable कैसे करें?
अगर आप Facebook profile picture guard को enable करना चाहते हैं तो आपको मे यहा दो तरीके बताउंगा।Method 1: सबसे पहले फेसबुक ऐप्लिकेशन को अपडेट कर लिजिए ओर ओपन करके न्यू feed पर आपको Facebook profile picture guard का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके आप इस feature का उपयोग कर सकते हैं।
Read: Facebook ke deleted message Recover Aur pura data download kaise kare
Method 2
Step 1: अपने ब्राउज़र मे अपना फेसबुक अकाउंट log in करें और प्रोफ़ाइल पिक्चर पर जाइए.
Step 2: निचे आपको turn on profile picture guard का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और Save करे,
अब आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर आपको shield लगा दिखाई देगा ओर फोटो पर फ्रेम भी दिखाई देगी,
अब आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर safe है, इसे कोई डाउनलोड नही कर सकता ओर इसके साथ आप प्रोफ़ाइल पिक्चर को डिजाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए Add to design of my profile picture पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Add design का विकल्प मिलेगा।
इस तरह आप Facebook profile picture guard से अपनी प्रोफ़ाइल को प्रोटेक्ट करके इसका गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं। अगर आपको Facebook profile picture guard feature ओर हमारी पोस्ट पसंद आये तो इसे फेसबुक पर जरुर शेयर करे ओर सब्सक्राइब करें।
Read :Facebook profile ko facebook page me convert kaise kare?
Comments
Post a Comment