Facebook profile ko facebook page me convert kaise kare [hindi me]
Read: FACEBOOK PROFILE PURI TARAH SE SECURE KAISE KARE?[FULLY SECURE]
कुछ फेमस लोग इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि फेसबुक कि कुछ लिमिटेशन होती है, आप फेसबुक पर 5000 अधिक फ्रेंड्स नही Add कर सकते, तो फेसबुक प्रोफ़ाइल को पेज मे convert करने की जरूरत पडती है। यह फेसबुक का ही एक feature है। अगर आपके फेसबुक प्रोफ़ाइल में 5000 फ्रेंड्स हे तो वो सब Likes ओर followers मे बदल जायेगे, और आप आपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल भी उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप अपने बिजनेस, वेबसाइट/ब्लॉग या आपके नाम को ज्यादा लोगो के पास पहुचाना चाहते है तो Facebook profile को page मे migrate करने का सबसे अच्छा ओर आसान तरीका है।
Facebook id को facebook page मे convert कैसे करे ?
यह ट्रिक पिसी मे काम करती है लेकिन आप मोबाइल से करना चाहते हैं तो Chrome, puffin जैसे ब्राउज़र का उपयोग करके कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपनी Fb id यानी जिस id को पेज मे convert करना है उसे Login करें। अगर आप फेसबुक डेटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहा क्लिक करेंDownload facebook all dataStep 1: Directly Facebook profile base पर page convert करने के लिए यहा पर क्लिक करें।Click
Step 2: अब आप फेसबुक पेज पर पहुंच गये है। यहा आपको Get started पर क्लिक करना है और आपकी Facebook profile पेज मे migrate हो जायेगी।
Read : Fake Government I'd proof kaise generate kare
14 दिन के लिए आपको पेज को edit करने के लिए tools मिलेगे जिससे आप सभी फ्रेंड्स को Likes ओर followers मे बदल सकते हैं। नीचे के स्टेप्स फोलो करे।
Step 1: पेज के निचे का option choose friends to like क्लिक करें।
Step 2: All friends को सिलेक्ट करें।
अब फेसबुक पेज के होमपेज पर जाना है। यहा पर फेसबुक पेज का नाम और केटेगरी बदल सकते हैं और Description देना है। इसके लिए आप फेसबुक पेज के लिए अछा Description सोचकर लिखना है।
केटेगरी: अगर आपने बिजनेस या पैसे कमाने के लिए या फिर वेबसाइट के लिए official पेज बनाया है तो उसके अनुसार केटेगरी चुनना है। अगर fun के लिए पेज बनाया है तो just for fun केटेगरी सिलेक्ट करें।
Facebook page name: यहा आप अपने फेसबुक पेज का नाम लिखे। नाम को सोच समजकर रखना है, क्योंकि बार बार नाम बदलने की परमिशन फेसबुक नही देता।
Address: यहां आप अपना ऐड्रेस दे सकते हैं और इसे खाली भी छोड सकते हैं क्योंकि यह विकल्प optional होता है।
phone number: यहा अपना मोबाइल नंबर दे सकते हैं और खाली भी छोड सकते हैं, यह भी optional होता है।
description: यहा आप अपने फेसबुक पेज के बारे में description दे सकते हैं,
सब डिटेल्स भरने के बाद आप next कर सकते हैं और फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप फेसबुक प्रोफ़ाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट करते हैं तो followers और पेडिग फ्रेंड्स रिक्वेस्ट के लाइक आपको नही मिलगे केवल आपके जो फ्रेंड्स है उसके लायक ही मिलते हैं। पेज पर न्यु लायक के लिए फ्रेंड्स को इन्वाइट करना होगा और पेज को 14 दिन के लिए ही migration पर रख सकते हैं। बार बार फेसबुक पेज का नाम नही बदल सकते हैं।
अगर आप प्रोफ़ाइल के फोटो albums को पेज मे कॉपी करना चाहते हैं तो पेज के निचे ही option दिया है। आप इन tools का उपयोग 14 दिन के लिए कर सकते हैं। इस तरह आसानी से आप Facebook profile को facebook page मे convert कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment