Facebook Brand Page Kaise Banaye aur Isme Shop Kaise Add kare?
आज इस पोस्ट में बताया जाएगा कि facebook brand page कैसे बनाये, आपने देखा होगा कि कई कंपनिया अपने बिजनेस को फेसबुक पर प्रमोट करते हैं, इसके लिए उसके पास फेसबुक का official branded page होता है. अगर आपका भी कोई बिजनेस या कोई shop है. तो उसका प्रमोशन इस पेज के जरिए कर सकते हैं. अगर आपकी कोई shop है तो उसके products को भी ओनलाइन facebook brand page पर sell कर सकते हैं.
Read: Facebook id को facebook page मे convert कैसे करे ?
ब्लॉग वेबसाइट के लिए भी यह ऐक जरूरी पेज होता है. अगर आपने कोई affiliate प्रोग्राम जॉइन किया है तो आप इस पेज के जरिए अपने product की offer देकर उसे sell करवा सकते हैं. इस पेज पर आप खुद अपनी online shop add कर सकते हैं और ओनलाइन business कर सकते हैं.
Facebook Brand Page कैसे बनाये?
अगर आप फेसबुक पर branded page बनाना चाहते हैं तो निचे के स्टेप्स को follow करना होगा. इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट को login करके open करना है.
https://m.facebook.com/pages/create/
https://m.facebook.com/pages/create/
Step 1: page section में जाना है और create new page पर क्लिक करें.
Step 2: अब next page मे आपको अलग अलग categories दिखाई देगी. उसमे आपको brand & product पर क्लिक करना है.
Step 3: अब आपको subcategory choose करनी है.
- Category पर क्लिक करें. अब आपके सामने list आयेगी उसमे से केटेगरी सिलेक्ट करना है, अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो website सिलेक्ट करें.
- Page name सेट करना है इसलिए पेज का नाम लिखे.
- लास्ट मे Get started पर क्लिक करें.
अब आपको अपने फेसबुक ब्रांड पेज को edit करना है, पेज की प्रोफ़ाइल पिक्चर और कवर अपलोड करना है. फिर about section मे जाना है और कुछ डिटेल्स भरनी है.
- General में username सेट करना है.
- Contact info मे आप अपना मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और वेबसाइट टाइप कर सकते हैं.
सब डिटेल्स भरने के बाद page के होमपेज पर आना है. यहा पर आपको Tips दिखाई देगी.
- Add short description यहा आपके पेज के बारे में बताना है.
- Add button मे आपको बटन add करना है जैसे contact us, shop now, etc.
सब tips को आप follow करके अपना brand page edit कर सकते हैं. इस पेज में आप अपनी shop भी क्रिएट कर सकते हैं, और अपने प्रोडक्ट को add कर सकते हैं. अगर आप shop add करना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप्स follow करें.
Shop add कैसे करें ?
Step 1: पेज के मेन्यू मे shop का option मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 2: अब set up your shop section का पेज ओपन होगा, उस में निचे terms & conditions पर टिक करें और continue पर क्लिक करें.
Step 3: अब Select checkout method choose करनी है, अगर आप मेसेज मे प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो message to buy सिलेक्ट करें. अगर आप वेबसाइट के through या आप affiliate marketing के through प्रोडक्ट sell करना चाहते हैं, तो checkout on another website पर क्लिक करें. फिर continue पर क्लिक करें.
Step 4: अब Setting up your shop का पेज ओपन होगा उसमे आप को currency choose करनी है, Indian rupee सिलेक्ट करें और save पर क्लिक करें.
अब आपकी shop रेडी है. अब आप इसमे प्रोडक्ट को add करके sell कर सकते हैं. इस तरह आप facebook brand page बनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं, shop के प्रोडक्ट online sell कर सकते हैं. अगर कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसके लिए भी इस पेज का उपयोग कर सकते हैं और affiliate marketing भी कर सकते हैं. पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करे ओर हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें.
अब आपकी shop रेडी है. अब आप इसमे प्रोडक्ट को add करके sell कर सकते हैं. इस तरह आप facebook brand page बनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं, shop के प्रोडक्ट online sell कर सकते हैं. अगर कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसके लिए भी इस पेज का उपयोग कर सकते हैं और affiliate marketing भी कर सकते हैं. पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करे ओर हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें.
Read: फेसबुक अकाउंट के Deleted messages को recover ओर पुरा डेटा कैसे डाउनलोड करे?
Read: Facebook profile picture guard enable कैसे करें?
Comments
Post a Comment