What is domain name? com, in, net, Top-level domains kya hai?

What-is-Domain-names-com-in-net-domains-Kya-hai

इन्टरनेट पर करोडो वेबसाइट है, इन सभी वेबसाइट का ऐक मनपसंद नाम होता है, हर वेबसाइट/ब्लॉग का ऐक Web address होता है ओर इसके द्वारा ही विजिटर्स हमारी साइट पर आते है, उसे हम डोमेन नाम कहते हैं। जैसे मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम www.solutionsoul.com है। वेबपेजो की पहचान करने के लिए url मे डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। गुगल जैसे सर्च इंजनों पर हमारी वेबसाइट/ब्लॉग को लाने के लिए हमे डोमेन नाम की जरुरत पडती है, इस तरह के सर्च इंजनों से ओरगेनिक ट्रेफिक मिलती है, जो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद है, इसलिए कस्टम डोमेन नाम भी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए जरूरी है।

ब्लोगस्पोट ओर वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म पर हमे फ्री सबडोमेन मिलता है, E.g- example.blogspot.com.in/example.WordPress.com इस तरह मेरे ब्लॉग का नाम पहले topsway.blogspot.in था, जो ब्लोगस्पोट का फ्री सबडोमेन होता है, लेकिन अभी मेने एक पेड कस्टम डोमेन नाम सेट किया है, (www.solutionsoul.com)। डोमेन नाम रिपीट नही होता है, मतलब कोई डोमेन नाम आप खरीदते हे तो Same वो ही डोमेन नाम दुसरा कोई नही खरीद सकता।

Top-Level Domain names.

.com (Commercial)
यह ऐक Top-level (TLD) डोमेन नाम ओर सबसे लोकप्रिय डोमेन एक्सटेंशन है। 1 जनवरी, 1985 में जब डोमेन नाम सिस्टम शुरू की गई थी तब .com डोमेन इंटरनेट में Original Top-level डोमेन (TLD) में से एक था। इसका उपयोग कमर्शियल बिजनेस के लिए होता है, कोई भी .com डोमेन नाम खरीद सकता है। यह किसी भी सर्च इंजन के लिए परफेक्ट है। 1 year to 10 year के लिए इसे खरीद सकते हैं।

.in (India)
यह हमारे देश इन्डिया का डोमेन नाम है। भारत के लिए country code top-level domain (ccTLD) है। यह डोमेन नाम भारत में कंपनियों, व्यक्तियों और संगठनों द्वारा उपयोग किया जाता है। इन्डिया मे यह डोमेन नेम 22 लोकल भाषाओ को लिए उपलब्ध है। अगर आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट से सिर्फ इन्डिया को टारगेट करना चाहते हैं, तो यह डोमेन नाम परफेक्ट है।

.net (network)
डोमेन नाम .net ऐक generic top-level domain (gTLD) है। यह डोमेन "नेटवर्क" शब्द को रिप्रजेंट करता है, और इसका उपयोग नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, वेब-होस्टिंग कंपनियों या अन्य व्यवसायों द्वारा किया जाता है जो सीधे इंटरनेट पर शामिल होते हैं। कुछ व्यवसाय अपने इंट्रानेट वेबसाइट्स के लिए एक .net एक्सटेंशन के साथ डोमेन नाम चुनते हैं।

.org (Organisation)
डोमेन नाम .org ऐक generic Top-level domain (gTLD) है। यह भी 1985 में स्थापित ओरिजनल डोमेन में से एक था। डोमेन नाम .org का उपयोग आमतौर पर organisations, स्कूलों, ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स और कम्युनिटी द्वारा किया जाता है, लेकिन कुछ लाभकारी संस्थाओं (for-profit entities) द्वारा भी किया जाता है। 

.Gov (Government)
डोमेन नाम .Gov ऐक sponsored top-level domain (sTLD) है। इसका इस्तेमाल सरकारी संस्थाओ द्वारा किया जाता है,डोमेन .gov का उपयोग सरकारी संस्थाओं तक सीमित है।

.info (information)
डोमेन नाम .info ऐक generic top-level domain (gTLD) है। इसका उपयोग इन्फर्मेशन वेबसाइट।

इन सभी डोमेन नाम के रेकॉर्ड्स को ICANN (Internet Corporation of Assigned Names and Number) के द्वारा ओपरेट कीया जाता है।

ये थे कुछ टोप लेवल डोमेन नाम इसके अलावा भी बहुत सारे डोमेन नाम इन्टरनेट पर उपलब्ध है। अगर आपका भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है ओर आपने अभी तक कोई कस्टम डोमेन नाम सेट नही लिया तो जल्द ही ले लीजिए।

Comments

  1. Domain Name ko aapne bahut acche se explain kiya ... thanks for share this

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts