Only 99rs me Domain Name kaise Kaha se kharide
99rs मे Domain name कैसे ओर कहा से खरिदे।
ब्लॉग बनाने के बाद बात आती है ऐक शानदार domain name की, जो आगे जाकर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान बनेगा। अब आपने ठीक से Domain name सोच लिया है ऑर आप ऐक सस्ता और टोप लेवल Domain जैसे खरीदना चाहते हैं तो पोस्ट को पढना जारी रखे। Domain name सेल करने वाली बहुत सी वेबसाइट है, जहा से आप डोमेन नाम खरीद सकते हैं। जब हम पहली बार Domain name खरीदते हे, तो हमें ओफर मिलता है, मतलब आप सस्ते में 99rs मे Domain name खरीद सकते हैं। Godaddy, bigrok, जैसी कंपनिया हमे 99 मे टोप लेवल डोमेन नाम प्रोवाइड करती है। यह कोई घोटाला नही है, आप यहा आपकी पसंद का डोमेन नाम आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको Debit card, credit card, net banking के माध्यम से पेमेंट करना पडता हैं। ICANN tax ओर कुल मिलाकर 127rs के आसपास मे डोमेन नाम खरीद सकते हैं।- Read: What is domain name? com, in, net, Top-level domains kya hai?
- Read: Blog Website Ko Sabhi Search Engines Me Ek Sath Submit Kaise Kare
डोमेन नाम कैसे खरीद सकते हैं?
हम यहां पर वेबसाइट से 99rs मे Domain name कैसे खरीद सकते हैं इस बारे में जानकारी देगे। सबसे पहले आपको गुगल पर "99rs Godaddy domain name" सर्च करना है। अब गुगल के पेज पर ही सबसे पहले Godaddy की 99rs domain वाली Ad show होगी, उस पर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज मे आप देख सकते हैं।
अब आप वेबसाइट के डोमेन नाम सर्च पेज पर पहुंच जायेंगे, यहा पर आपको Domain name सर्च करना है, अगर आपका डोमेन available होगा तो नीचे show होगा। yes, your domain name is available।अब पेज खुलेगा उसे ऐसे ही छोड दे या कोई सर्विस पर टिक है तो उसे No thanks कर दे, और नीचे continue with these option पर क्लिक करें।
- Read: Google ki band services
अब जो पेज खुलेगा उसमे आपके Domain name की डिटेल्स होगी, यहा पर आपको चुनना होगा कि आप कितने year के लिए डोमेन खरीदना चाहते है, अगर ऐक year सिलेक्ट करते है, तो हमें 99₹ मे Domain name मिल जाऐगा। आप अपने हिसाब से डोमेन 1 या 2 year के लिए ले सकते हैं। यहां पर ऐक ओर option है, protect your personal information, अगर आप अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन अपने तक ही रखना चाहते है तो आपको पैसा देना होगा। आप सिर्फ 99₹ मे Domain name खरीदना चाहते है, तो नीचे के स्टेप्स फोलो करे।
- 1 year को सिलेक्ट करें।
- Leave my contact information public पर टिक करें।
- अब processed to checkout पर क्लिक करें।
- आपका First Name भरे।
- यहा आपका Last Name यानी surname
- Email address भरे, जो चालू हो।
- Country सिलेक्ट करें।
- Adress 1 मे आपका Adress भरे ओर Adress 2 मे भी यही डाल सकते हैं।
- Zip/postal मे zip code भरे।
- यहा city ओर state डालना है
- अब यहा पर आपका मोबाइल नंबर देना है।
- सब डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद ऐक बार चेक करके continue पर क्लिक करे ।
- Debit card को चुनें।
- We accept मे आपको अपनी bank को सिलेक्ट करना है। आपका डेबिट कार्ड जिस bank का हो वो bank सिलेक्ट करें।
- Debit card number भरे।
- Debit card की expiry date select करे, month ओर year सिलेक्ट करना है।
- डेबिट कार्ड का CVV नंबर डालना है, जो तीन अंक मे होता है।
- सब डिटेल्स सही से भरने के बाद Make payment पर क्लिक करें।
Read: Blog Me Godaddy custom domain add kaise kare?
Blogger me hostimg free hoti hai kya
ReplyDeleteSujit blogger par hosting free hoti hai. Blogger par koi third-party se hosting kharidne ki jaroorat nahi hai. BLOGGER platform ko aap free use kar sakate hai,
ReplyDelete