ओनलाइन धर बैठे पढाई करें

ONLINE education by government of India

ओनलाइन धर बैठे पढाई करें

भारत सरकार ने शिक्षा के लिए एक ऐप जारी किया है। युवाओ को रोजगार ओर शिक्षा के उद्देश्य से इसको जारी किया गया है। इस ऐप का नाम "स्वंय ऐप" है। सरकार द्वारा ओनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। अगर किसीने कोई कारण की वजह से पढाई छोड दी हो या पढाई से वंचित छात्र है, तो यहा से आप धर बैठे ओनलाइन पढाई कर सकते हैं। आपको कोलेज या स्कूल जाने की ज़रूरत नहीं है, आप यहा पर ओनलाइन धर बैठे पढाई कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप फ्री मे ओनलाइन पढाई कर सकते हैं, आपको कोई फीस नही देनी पडेगी आप यहा बिलकुल फ्री मे पढाई कर सकते सकते। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि आप इस पोर्टल पर जो भी कोर्स करेगें, उसके लिए आपको सर्टिफिकेट मिलेगा, यह सर्टिफिकेट आप शिक्षण संस्थान ओर नोकरी के आवेदन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


swayam.gov.in या स्वयं एप की हेल्प से आप मैनेजमेंट स्टडीज, अंडर-ग्रेजुएट विषय, इंजीनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट विषय की पढाई कर सकेंगे. इस पोर्टल मे स्कूल ऐजुकेशन के सभी विषय यहा मोजुद है, कोई भी कोर्स आप पुरा करके परीक्षा दे सकते हैं ओर पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जायेगा और इसका उपयोग कीसी भी यूनिवर्सिटी और सरकारी ऑफिस में मान्य होगा, इस पोर्टल मे जो भी कोर्स है,  होगा. पोर्टल पर जितने भी मैनेजमेंट कोर्सेज हैं, वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु करवा रहा है. इस योजना के द्वारा एनपीटीईएल की तरफ से इंजीनियरिंग कोर्सेज करवाए जा रहे हैं. पीजी कोर्सेज को यूजीसी, यूजी कोर्सेज को सीईसी, स्कूल से जुड़े कोर्सेज को एनसीईआरटी और मैनेजमेंट स्टडीज कोर्सेज को आईआईएमबी करवा रहा है. इग्नू की तरफ से भी यहां कोर्सेज कराए जाएंगे.


यहा आप अपना मनपसंद विषय या कोर्स चुन कर धर बैठे ओनलाइन पढाई कर सकते हैं आपको स्कूल ओर कोलेज जाने की ज़रूरत नहीं होगी। अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो उसके साथ साथ पढाई कर सकते हैं। इस योजना का फायदा कीसी बिमारी से पीडितो ओर दिव्यांगो को होगा जो स्कूल ओर कोलेज नही जा सकते अब आराम से धर पर ही पढाई कर सकेंगे। आपने कोई कारण से पढाई छोड दी थी तो आप ऐक लंबे गेप के बाद भी अपनी पढाई इस पोर्टल की मदद से पुरी कर पायेंगे, किसी भी फिल्ड का कोर्स चुन सकते है।

स्वंय ऐप पर पढाई कैसे शुरू करे

यहा पर पढाई शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद आपको जो भभी कोर्स करना है उसे सर्च कर सकते हैं। कोर्स मिलने के बाद आप उसमे एनरॉल हो सकते हैं. इस पोर्टल पर कई कोर्सेज 1 से 2 महीने के या फिर कुछ हफ्तों के लिए ही कंडक्‍ट किए जाते हैं, इसलिए समय पर एनरॉल करना जरूरी है. एकबार जब आप किसी कोर्स में एनरॉल हो जाते हैं, तो फिर आपकी पढ़ाई शुरू हो जाती है. इस पोर्टल मे 4 भागो मे पाठ्यक्रम होगे- (1) वीडियो व्याख्यान, (2) विशेष रूप से तैयार की गई अध्ययन सामग्री कि डाउनलोड की जा सकेगी , (3) परीक्षा तथा प्रशनोत्तरी के माध्यम से स्वमूल्यांकन परीक्षा, तथा (4) संकाओं के समाधान के लिए ऑनलाइन विचार-विमर्श ।


कोई भी कोर्स कोर्स को पुरा करने के बाद प्रोकोर्ट्ड परीक्षा के माध्य्म से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया इस परिक्षा को पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जायेगा इसका इस्तेमाल आप नोकरी के आवेदन के लिए भी कर सकते हैं।

Comments

Post a Comment

Popular Posts