Blog Website Ko Sabhi Search Engines Me Ek Sath Submit Kaise Kare
ब्लॉग वेबसाइट मे ट्राफिक increase करने के लिए साइट का सर्च इंजन मे show होना जरूरी है। जब हम न्यू ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो गुगल साइट को और कन्टेन्ट को सबमिट करने में थोडा समय लेता है। इससे हमे ट्राफिक का नुकसान होता है। गुगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन पर साइट को सबमिट करना बहुत जरूरी है।
जब हम वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद उसमे 8-10 क्वॉलिटी कन्टेन्ट ऐड करने के बाद सोचते है कि यह कन्टेन्ट गुगल जैसे सर्च इंजन पर भी दिखाई दे। लेकिन साइट न्यू होने के कारण समय लगता है। लेकिन हम manually भी ब्लॉग वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको google search console जैसे टूल में साइट सबमिट करना होता है। इसकी जानकारी निचे लिंक पर क्लिक करके read कर सकते हैं।
सभी सर्च इंजन पर manually ब्लॉग वेबसाइट को सबमिट करने में टोटल टाइम वेस्ट होगा। आपको अकाउंट बनाना होगा फिर डिटेल्स भरनी होगी, इसमे काफी टाइम लगता है। लेकिन इन्टरनेट पर कई ऐसी सर्विस या टूल्स मौजूद है जिससे हम ब्लॉग वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर ऐक साथ सबमिट कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक क्लिक मे। तो आज हम इसके बारे में ही बात करेगें।
हम अपने ब्लॉग को ओर ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन गूगल पर लाने के लिए गूगल वेबमास्टर टूल का उपयोग करते हैं। सभी सर्च इंजन पर ब्लॉग को सबमिट करने में बहुत टाइम लगता है, लेकिन कई ऐसी वेबसाइट्स है, जो वन क्लिक मे सभी सर्च इंजन पर वेबसाइट को सबमिट करने का दावा करती है। ऐसी ही एक वेबसाइट Entireweb जो अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को एक क्लिक मे सबमिट कर सकते हैं। ये ऐक सिक्योर वेबसाइट है, 3.5 मिलियन उपयोगकर्ता भी है, और यह कोई घोटाला नही है। हमारा इमेल भी सिक्योर रहता है, मतलब इसका कोई दुरुपयोग नही होगा।Entireweb वेबसाइट की हेल्प से हमारे ब्लॉग को सर्च इंजन मे सबमिट करने के लिए कोई अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं है।
आप होमपेज पर देखेंगे की आपको सिर्फ ब्लॉग का url ओर इमेल फिल करके सबमिट करना है, ओर आपको सिर्फ अपना इमेल confirm करना है। ब्लॉग को वेरिफिकेशन नही करना पडेगा ओर साइट मेप की भी जरूरत नही पडेगी पर गुगल वेबमास्टर टूल मे इसकी जरूरत पडती है। गुगल वेबमास्टर टूल मे हमे अपने ब्लॉग को वेरिफाई करना पडता है,
आप होमपेज पर देखेंगे की आपको सिर्फ ब्लॉग का url ओर इमेल फिल करके सबमिट करना है, ओर आपको सिर्फ अपना इमेल confirm करना है। ब्लॉग को वेरिफिकेशन नही करना पडेगा ओर साइट मेप की भी जरूरत नही पडेगी पर गुगल वेबमास्टर टूल मे इसकी जरूरत पडती है। गुगल वेबमास्टर टूल मे हमे अपने ब्लॉग को वेरिफाई करना पडता है,
ब्लोग वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर ऐक साथ सबमिट कैसे करें ?
Read more : वर्डप्रेस थीम्स से प्रेरित ब्लॉगस्पॉट टेम्पलेट्स 2017 (3 genesis child themes converted For blogger free 2017)
Read more : वर्डप्रेस थीम्स से प्रेरित ब्लॉगस्पॉट टेम्पलेट्स 2017 (3 genesis child themes converted For blogger free 2017)
1. अब आप ब्लॉग वेबसाइट का url डालना है, जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं।
2. अब आपको अपना इमेल ऐड करना है।
3. फिर प्रोसेस बटन पर क्लिक करें।
आपके इमेल बोक्स मे ऐक मेल आयेगा, उस वेरिफाई करना है ।
आपके इमेल बोक्स मे ऐक मेल आयेगा, उस वेरिफाई करना है ।
अब ऐक पेज ओपन होगा उसमे आपको प्लान चुनना है, दो प्रिमियम प्लान है ओर ऐक फ्री है। अब मे यहा फ्री प्लान को चुनता हु।
अब वेबसाइट आपके ब्लॉग को सभी सर्च इंजन पर सबमिट करेगा। 1-2 मिनट्स मे आपके ब्लॉग का सबमिशन हो जाएगा। इस तरह आप टाइम वेस्ट किए बिना ब्लॉग वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर ऐक क्लिक मे सबमिट कर सकते हैं। लेकिन दोस्तो इसमे सिर्फ इमेल को वेरिफाई करना होता है, तो हम अपना इमेल वेरिफाई करके किसी ओर की वेबसाइट ब्लॉग को भी सबमिट कर सकते हैं। मेने ट्राई भी कीया है, लेकिन मे ज्यादा नहीं जानता कि हम कोई भी दुसरे की साइट को इसकी हेल्प से सबमिट कर सकते हैं। मेने सिर्फ एक मेरे फ्रेंड के ब्लॉग को अपने इमेल से सबमिट किया था, ओर सबमिट कम्प्लीट हो गया था।
Read more : Google site kaise banaye aur Google site ka upyog blogspot blog me kaise kare?
Read more : Google site kaise banaye aur Google site ka upyog blogspot blog me kaise kare?
Comments
Post a Comment