Uc News par post karte samay kin bato ka dhyaan rakhe?[Content policy]
आपको आज मे बताउंगा की Uc News पर पोस्ट करते समय कीन कीन बातो का ध्यान रखना होगा। कई लोगो ने सवाल किए है कि मेरी पोस्ट suspend हो जाती है publish ही नही होती। यह प्रोब्लेम ज्यादातर न्यू मेम्बर्स को आती है क्युकी हम uc news जॉइन करते ही पोस्ट लिखने मे व्यस्त हो जाते हैं और कन्टेन्ट पोलिस को ध्यान मे नही लेते इसलिए हम गलती से कन्टेन्ट policy का उल्लंघन कर देते है ओर हमारी पोस्ट suspend हो जाती है।
Uc news पर पोस्ट करते समय आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना है जो uc news कि content policy है। इस बातो का आप पालन करते हैं तो आपकी पोस्ट कभी भी suspend नहीं होगी।
Uc news पर पोस्ट करते समय कीन कीन बातो का ध्यान रखना है?
Title
हमारा पूरा कन्टेन्ट सही हो मगर टाइटल सही नही होगा तो पोस्ट suspend हो सकती है। कुछ दिन पहले मैंने uc news पर एक पोस्ट की तो suspend हो गई, सिर्फ टाइटल की वजह से, गलती सिर्फ इतनी ही थी कि मेने जो post मैं English टाइटल रखा था उसके शब्दो मे पहला charterers केपिटल्स नही थे।
- अगर आप पोस्ट टाइटल मे English शब्दो का प्रयोग करते हैं तो पहला charterer केपिटल्स मे रखिए।
- पोस्ट टाइटल मे कोई सिम्बल का बडी संख्या मे उपयोग ना करें जैसे की exclamation marks, question marks etc.
- टाइटल पोस्ट से संबंधित होना चाहिए।
- टाइटल कम से कम 3 शब्द, और अधिकतम 90 charecters का रखे।
Text quality
- आपकी पोस्ट, 150 शब्दों से अधिक ज्यादा होनी चाहिए । पोस्ट मे 150 शब्दों से कम ना रखे।
- टेक्स्ट का फ़ॉन्ट और रंग एकीकृत होना चाहिए, लेकिन इमेज के फ़ॉन्ट और रंग अलग-अलग रख सकते हैं।
- रोमन हिंदी का एक फुल टेक्स्ट का 40% से अधिक उपयोग नहीं कर सकते।
- पोस्ट पर ज्यादा स्पेस ना छोडे।
- अश्लील पोस्ट या उससे संबंधित पोस्ट ना करें, इमेज वीडियो, खूनी, हिंसक, आतंकवाद, जुआ या ड्रग्स से संबंधित कन्टेन्ट ना लिखे ; अंधविश्वासी कन्टेन्ट, आपराधिक उत्पीड़न जैसे कन्टेन्ट ना लिखे।
- पोस्ट को बहुत आकस्मिक नहीं होना चाहिए, जिसमें गलत शब्द, नेटवर्क इमोजी (अधिकतम 7 शब्द या 80 कैरेक्टर से कम) पर भी लागू होता है।पोस्ट यौन अंग से संबंधित नहीं होना चाहिए। पोस्ट मे वल्गर ऐडल्ट जोक्स नही होना चाहिए।
Post image
- Uc news पोस्ट पर इमेज पसंद करता है। इमेज पोस्ट संबंधित होनी चाहिए।
- कोई संवेदनशील इमेज नही होनी चाहिए।
- अगर आप दूसरी वेबसाइट से इमेज डाउनलोड कर के पोस्ट पर अपलोड करते हैं तो Source मे उस वेबसाइट का नाम दे। अगर इमेज आप खुद बनाते हैं या क्लिक करके पोस्ट पर अपलोड करते हे तो source में original ही रखे।
Old news
अगर आप कोई न्युज लिखते है तो वो 7 दिनों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
Hoax
मानक रहस्य के लिए, भूत कथा, ऐतिहासिक घटना, राजनीतिक / सामाजिक घटनाओं के लिए source का श्रेय दिया जाना चाहिए, जैसे एक समाचार पत्र / पत्रिका (और ऑनलाइन मीडिया, ब्लॉग) ।
Infringement
कॉर्पोरेट नाम, लोगो या title का कोई अनधिकृत उपयोग न करें; निजी ख्याति, छवि, privacy का उल्लंघन नहीं करना है।
Links
Uc news लिंक allowed नही करता तो पोस्ट पर कीसी भी वेबसाइट का लिंक ना डाले।
About the source
विकिपीडिया को पोस्ट के Source के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
अगर आप भी यह चाहते हैं कि पर आपकी पोस्ट सस्पेंस ना हो तो इन बातो को ध्यान में रखना है। यह की कन्टेन्ट policy है। अगर आप इसे फोलो करते हैं तो कभी भी आपकी पोस्ट सस्पेंड नही होगी और आप लंबे समय तक पर काम करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं।
Comments
Post a Comment