Google मैप का उपयोग करके अपने Friends का real time loction कैसे ट्रैक करें?
Google map ऐक गुगल की ही ओनलाइन सर्विस है जो सबके लिए फ्री है। गुगल मेप को आप ब्राउज़र मे और अगर आप मोबाइल उपयोगकर्ता हैं तो ऐप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसका सामान्य उपयोग हम कोई जगह ढूंढ ने में या निर्देश पाने के लिए कर सकते हैं। इसे हम ऐक मददगार उपकरण भी कह सकते हैं।
अगर आप नया फोन खरीदते है तो गुगल मेप की ऐप्लिकेशन पहले से ही आती है और इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस पर हम भौगोलिक क्षेत्रो और वेबसाइट की इन्फर्मेशन भी जान सकते हैं। अपने आसपास मे कोई दुकान, अस्पताल, बस स्टेशनों, बेंक सबकुछ देख सकते हैं। कई जगह की सडक व्यु भी देख सकते हैं। इस पर हम लोकेशन, डायरेक्शन, और घरों को सेटेलाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
Google map से हम किसी भी जगह का रास्ता पता कर सकते हैं। आपको किसी से पूछने की जरूरत नही पडेगी, बस आपको जहा पर जाना है उस जगह का नाम डालना है और आप जहा हैं उस जगह का नाम डालना है फिर गुगल मेप आपको बतायेगा की कैसे जाना है मतलब पूरा रास्ता आपको दिखाएगा।
इस पर हम अपनी दुकान या कोई बिजनेस की लोकेशन भी सेट कर सकते हैं और दुनिया भर मे कोई भी आपकी दुकान या बिजनेस को गुगल मेप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको गुगल मेप पर लोकेशन ऐड करके वेरिफाई करना होता है। फिलहाल हम यहां पर सिर्फ यह जानेगे की अपने फ्रेंड्स की लोकेशन गूगल मेप पर कैसे देखें।
Google मैप का उपयोग करके अपने Friends का real time loction कैसे ट्रैक करें
Google ने एक फीचर लॉन्च किया है, जहां आप Google maps का उपयोग करके अब अपना real time loction share कर सकते हैं। अब Google मैप्स अपने दोस्तों को बताएंगे कि आप कहां हैं और उन्हें आपके स्थान के लिए दिशानिर्देश दें।
विशाल search engine ने iSo और एंड्रॉइड दोनों पर नई फीचर शुरू कर दिया है। loction share किए जाने के बाद आपके मित्र इसे Android, iPhone, मोबाइल वेब और डेस्कटॉप पर देख सकेंगे। नीचे दिए गए steps follow करके आप Google पर अपना real time loction share कर सकते हैं।
फिलहाल इस सुविधा में हर कोई नहीं है जैसा कि कंपनी अब शुरू हो रही है।
STEP 1: Google ऐप्स खोलें, और बाएं left top पर तीन horizontal बटन पर टैप करके side मेनू खोलें।
STEP 2: अब 'share loction' पर टैप करें।
STEP 3: 'add person' आइकन टैप करें।
STEP 4: आप यह भी चुन सकते हैं कि आप अपने दोस्तों के साथ कितनी देर तक अपना स्थान share करना चाहते हैं।
STEP 5: अब उन लोगों को choose करें जिनके साथ आप अपना स्थान share करना चाहते हैं, अपने Google संपर्कों से और फिर शेयर पर टैप करें अगर उनके पास Google maps नहीं है, तो आप सोशल नेटवर्किंग ऐप्स के माध्यम से भी लिंक के माध्यम से loction भेज सकते हैं।
STEP 6: जिन लोगों को आपने लिंक भेजा है, उन्हें आपके द्वारा share किए जा रहे loction के बारे में सूचना मिल जाएगी। वे Google map ऐप या Google map वेबसाइट का उपयोग करके map पर real time में आपका स्थान देख पाएंगे।
Comments
Post a Comment