Google Analytics par Account kaise banaye?
Read:BLOG ME STYLISH ABOUT ADMIN PAGE KAISE BANAYE?
Google Analytics के features.
- Real time मे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने विजिटर्स ओनलाइन हे ये देख सकते हैं।
- ओनलाइन विजिटर्स ब्लॉग पर क्या कर रहे हैं, क्या पढ रहे है ये पता कर सकते हैं।
- विजिटर्स ब्लॉग पर कहा से आ रहे हे, मतलब किस source से आ रहे हैं। विजिटर्स की लोकेशन क्या है,
- विजिटर्स के डिवाइस का पता लगा सकते हैं ओर ब्राउज़र का भी।
- Bounce rate देख सकते हैं।
- कोन हमारे ब्लॉग पर कितने टाइम रुका , कौनसी country से आये, क्या search करके आया ये सबकुछ पता कर सकते है, और भी बहुत कुछ जान सकते हैं।
Read: Sinium SEO tools ki puri jankari
Google Analytics पर अकाउंट कैसे बनाये।
सबसे पहले Google Analytics की वेबसाइट अपने ब्राउज़र मे ओपन करें और sign up पर क्लिक करें।अब ऐक विंडोज खुलेगी उसमे आपके ब्लॉग की डिटेल्स भरनी है।
- सबसे उपर आपको choose करना है कि आप website के लिए या मोबाइल App के लिए अकाउंट बना रहे है, अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अकाउंट बना रहे है तो Website option को सिलेक्ट करें। हम वेबसाइट के लिए अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- यहां आपको अकाउंट का नाम लिखना है।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम लिखे।
- वेबसाइट का url address लिखे।
- वेबसाइट कि category सिलेक्ट करें अगर आपके वेबसाइट कि category इसमे नही है तो other सिलेक्ट करें।
- अपनी country सिलेक्ट करें।
- यहां सभी पर टिक रहने दे, अगर सभी पर टिक नही है तो करले।
- अब Get tracking id पर क्लिक करें।
अब ऐक pop up विंडोज खुलेगी कुछ इस तरह
- County सिलेक्ट करें।
- Google Analytics के terms& conditions Read करके I Accept पर क्लिक करें।
अब ऐक new विंडोज खुलेगी उसमे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Tracking id होगी उसे copy करना है ओर ब्लॉग पर लगाना है।
Blogspot ब्लॉग मे Google Analytics की tracking id कैसे सबमिट करे?
अपने ब्लॉग को open करे ओर सेटिंग्स मे जाइए ओर other पर क्लिक करें। अब सबसे निचे का option मे tracking id को paste करदे।
Read: How to install WordPress to work in PHP (wordpress for php part 1)
अगर आप wordpress user है तो आप Php code को कॉपी करके टेम्पलेट के <body> section के निचे paste करदे।
अब आपका Google Analytics अकाउंट बन गया है अब आप विजिटर्स, ब्लोग ट्राफिक, सबकुछ इसमे देख सकते हैं जैसे उपर बताया गया सब देख सकते हैं। Google Analytics की Application भी Android के लिए playstore पर available है, डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करें।Google Analytics Android App
Best For Multiuser Mobile.👌👍👍
ReplyDelete